अनोखी जानकारी
अनोखी जानकारी >> सन 2070 की दुनिया का नज़ारा !
इस पोस्ट मैं हम बात करने वाले हैं आने वाले अगले पचास सालों की यानी आने वाली 2070 की दुनिया के बारे मैं जो बेहद ही अनोखी और हम इंसानों के लिय आश्चर्यजनक होगी |
ये पोस्ट आज की साइंस टेक्नोलॉजी को देखते हुए बनाई गई है क्यूंकि आज हम जितने भी अविष्कार साइंस द्वारा निर्मित देख रहे हैं और उनका इस्तेमाल कर रहे हैं ठीक ऐसे ही इनका स्वरूप आने वाले समय यानी 2070 मैं बदल जाएगा |
क्यूंकि आज की साइंस टेक्नोलॉजी को देखते हुए हम इंसान स्पेस पर जाने से भी पीछे नहीं हटते तो फिर अंदाजा लगाओ की आने वाले समय यानी Future मैं साइंस आखिर कितनी तरक्की कर लेगा |
ये सब हक्कीकत मैं तो हम नहीं कह सकते बल्कि एक कल्पना करके ही अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले समय की दुनिया आखिर कैसी होगी ? और हम इंसानों की दुनिया कैसी होगी |
तो बने रहिये हमारे साथ आज की इंसानों से भरी दुनिया और आने वाली दुनिया की एक कल्पना के माध्यम से झलक देखने के लिए |
तो चलिए जानते हैं आने वाली 2070 की दुनिया के बारे मैं ?
अगले 50 साल बाद यह दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी । रोज नए नए अविष्कार होते जा रहे हैं ,जिससे मानव का जीवन और भी आसान आसान होता चला जा रहा है |
दोस्तों आज के समय मैं आप दुनिया के लोगों को सड़कों पर अपनी मोटर बाइक या कार के सहारे चलते हुए देख रहे हो लेकिन आने वाले समय 2070 मैं शायद आप ये सब ना देख पाओ क्यूंकि दोस्तों आने समय मैं साइंस द्वारा निर्मित फ्लाइंग कार हर इंसानों के पास देखने को मिल सकती है | जिससे कोई भी इंसान पलक झपकते ही बिना देर किये अपनी मंचाही जगह पहुँच जाएगा | ये फ्लाइंग कार डीजल पेट्रोल से नहीं चलेंगी बल्कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा स्पेस मैं खोजी गई हीलियम 3 गैस से चलेंगी | जिससे प्रदूषण का भी कोई खतरा नहीं रहेगा | जंहा आज के युग मैं धरती पर इंसान चलते हुए दिखाई देंगे वही पर आने वाले समय मैं इंसान हवा मैं उड़ता दिखाई देगा
और तो और आने वाले 50 साल बाद मनुष्यों की जगह रोबोट बहुत सारे कार्य करते नजर आएंगे। क्यूंकि दोस्तों हाल ही जापान में एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है ,जहां पर मनुष्य के जगह रोबोट खाना परोस रहे हैं, और बाकी सारा काम करते हैं । एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि हम तकनीकी के अधीन हो जाएंगे और हमारा काम बहुत ही आसान हो जाएगा । रोबोट जो चारों ओर चलते हैं और सभी काम करते हैं, वे अधिक सामान्य होंगे। वे सांसारिक कामों के साथ-साथ सामान्य रूप से मनुष्यों द्वारा किए जाने वाले खतरनाक कार्यों के लिए तैनात किए जाएंगे | ऐसे मैं जब रोबोट ही इंसानों का सारा काम करेंगे तो फिर उस फ्यूचर की दुनिया मैं इंसानों का क्या ही महत्व रह जायेगा |
चारो तरफ इंसान ही इंसान दिखाई देंगे और इस बढ़ती टेक्नोलॉजी मैं आने वाले समय मैं पुरे विश्व की जनसँख्या करीब 9 बिलियन से अधिक होगी। इस बढ़ती जनसँख्या को देखते हुए रोग अत्यधिक तेजी के साथ फैलेगा क्योंकि हर कोई शारीरिक रूप से हर किसी के करीब होगा और इस आने वाले युग मैं भोजन की कमी भी अत्यधिक देखने को मिल सकती है। |
आने वाले समय मैं ड्रोन से खाना की डिलेवरी मात्र कुछ ही मिनटों मैं होगी क्यूंकि आने वाला समय पूरी तरह से मशीनरी सिस्टम पर काम करेगा इससे आपका समय काफी बचेगा जन्हा आपको कोई भी सामान आर्डर के बाद एक या दो दिन मैं मिलता था वहीं पर Future मैं आपको अपने सामान की डिलीवरी मात्र कुछ ही घंटों मैं ड्रोन के जरिये हो जायेगी |
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि इस बढ़ती टेक्नोलॉजी का इंसान के जीवन मैं कितना महत्व है तो आने वाली टेक्नोलॉजी मैं इंसान के दिमाग को इस तरह Modify किया जाएगा की वो आने वाले समय की कुछ अनदेखी दुर्घटना को पहले से ही जान सकता है और पिछली जो भी उसकी यादें हैं वो एक रियल जिन्दगी मैं अपनी आँखों के सामने देख पायेगा क्यूंकि जिस तरह से कंप्यूटर के मदर बोर्ड मैं छोटी - छोटी चिप लगाकर उसकी मेमोरी को तेज किया जाता है ठीक वैसे ही इंसानों के सर मैं छोटी - छोटी चिप यानि नैनो टेक्नोलॉजी की शुरुआत होगी और इंसान एक चलता फिरता रोबोट बन जाएगा जो इंसान तो होगा लेकिन सोचेगा या काम करेगा मशीनो जैसा |
यदि कोई इंसान बीमार हो जाए तो चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना जरूरी नहीं होगा। आपको बस अपने शरीर पर एक स्कैनर की मदद से स्कैन करना पड़ेगा और परिणाम एक स्वास्थ्य नेटवर्क के लिए भेज दिया जाएगा जाएगा। और आप सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद से ठीक हो जायेंगे |
इंसान मोबाइल फोन का उपयोग करना छोड़ देंगे क्यूंकि उस समय टेक्नोलॉजी का एक अलग ही दौर रहेगा जन्हा व्यक्ति मोबाइल को हांथो मैं रखकर उपयोग करता है वहीं आने वाले समय मैं व्यक्ति Transparent मोबाइल स्क्रीन को अपने शरीर ,त्वचा मैं चिप के माध्यम से Inbuild कर लेगा जिससे वो अपने करीबियों से बात कर सकता है |
डिजिटल कंप्यूटर की जगह पर मार्केट मैं सुपर कंप्यूटर अपनी जगह बना लेंगे जो इंसानों के दिमाग से कई गुना Fast होंगे जिनसे शायद इंसानों का Future भी जाना जा सकता है |
जरा सोचिये इन सब मशीनो से निकलने वाली अत्यधिक गर्मी क्या इस बढ़ती हुए टेक्नोलॉजी मैं ये धरती सेहन कर पाएगी जन्हा आज हम अपने दैनिक जीवन मैं उर्जा की इतनी खपत कर रहे हैं जिससे हमारा वायुमंडल इतना ज्यादा गर्म है की ग्लोबल वार्मिंग है पूरी तरह से डेड होता जा रहा है वहीँ पर आने वाले समय मैं इस धरती पर जन्हा मशीनो का युग होगा तब इस बढ़ती हुए गर्माहट मैं आखिर प्रथ्वी का क्या होगा |
ऐसा लगता है कि हमें दुसरे गृह पर अपना बसेरा डालना पड़ेगा जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है |
इस सन 2070 की दुनिया को महज हम अपनी कल्पना के द्वारा ही व्यक्त कर सकते हैं इसके बारे मैं एग्जेक्ट अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्यूंकि इस बढ़ती टेक्नोलॉजी ने एक तरफ इंसान को बेरोजगार भी किया है क्यूंकि आप देख ही सकते हो की किस तरह एक के बाद एक रोबोट हम इंसानों के कार्य छीनते जा रहे हैं | और वहीँ पर फायदा भी दिया है | अब आने वाले समय मैं हो सकता है इंसान को भारी इन सब की भारी कीमत भी चुकानी पड़े और ये भी हो सकता है कि इंसान को आने वाली दुनिया मैं कोई कस्ट का सामना ही ना करना पड़े वो एक अलग ही दुनिया मैं प्रवेश हो जाए | ये सब निर्भर करता है उस आने वाले समय पर यानी सन 2070 की अनोखी दुनिया पर |
तो बस आज की पोस्ट मैं इतना ही आपका क्या कहना है इस आने वाली Future की दुनिया के बारे मैं मुझे कमेन्ट मैं जरुर बताना और यदि इस पोस्ट से आपको थोड़ी भी Future की जानकारी मिली हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर देना ताकि वो भी सन 2070 की दुनिया से रूबरू हो जाए |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट काफी हेल्प फुल साबित हुई होगी यदि हमसे इस पोस्ट मैं कोई भी गलती हुई हो तो कृपया कमेन्ट मैं जरुर बताना |
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ