रोचक तथ्य
रोचक तथ्य >> चीटियाँ कतार मैं क्यों चलती हैं ?
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप I hope आप ठीक होंगे | आज की पोस्ट आपके लिए काफी Intresting होने वाली है | तो चलिए शुरू करते हैं |
''दोस्तों क्या आपने कभी देखा है की चीटियाँ हमेशा एक कतार मैं क्यों चलती है ,जब भी कभी हम अपने घर ,किचिन या फिर कोई और जगह चीटियों को देखते हैं तो वो हमेशा एक लाइन मैं चलती हुई नजर आती हैं ,ऐसा क्यों होता है आखिर चीटियाँ ऐसा क्यों करती है | आखिर इसके पीछे क्या कारण है |
तो आइये जानते हैं की चीटियाँ कतार मैं क्यों चलती है ?
''दरअसल दोस्तों चीटियाँ एक नन्ही जीव होती है जो की अपने भोजन की तलाश मैं बहुत मेहनत करती हैं | अपने भोजन की तलाश मैं वो न जाने कंहा कंहा भटकती हैं और जब उन्हें भोजन मिल जाता है तो वो उस भोजन को अपने ठिकाने तक ढोने मैं जी तोड़ मेहनत भी करती हैं ये छोटा सा जीव दिखने मैं है लेकिन क्या दोस्तों आप जानते हैं की चीटियाँ अपने से 20 गुना वजन उठा सकती हैं | पूरी दुनिया मैं चीटियों की लगभग 12000 प्रजातियाँ मौजूद हैं |
चीटियाँ एक सामाजिक प्राणी हैं जो की एक कोलोनी के अन्दर मेल और फीमेल चीटियाँ झुण्ड मैं रहती हैं | चीटियों के कान नहीं होती हैं वो धरती के कम्पन्न के शोर का अनुभव करती हैं |
इन्ही प्रजातियों मैं एक प्रजाति रानी चीटी की भी होती है ,रानी चीटी के बच्चों की संख्या लाखों मैं होती है |
'रानी और मेल चीटी के पंख होते हैं , और जो काम करने वाली चीटियाँ होती हैं उनके पंख नहीं होते | रानी चीटी 30 साल से ज्यादा समय तक जिन्दा रहती है |
लेकिन रानी चीटी के मरने के बाद बाकी कोलोनी मैं बची चीटियाँ भी कुछ महीने ही जीवित रहती हैं और फिर मर जाती हैं |
'दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की चीटियों के अन्दर फेफड़े नहीं होते ,उनके शरीर मैं छोटे छोटे छिद्र होते हैं जिससे की आक्सीजन और कार्बनडाई आक्साइड का आवागमन बना रहता है |
और चीटियाँ का लाइन मैं चलने का सबसे बड़ा कारण उनकी मुखिया चीटी के द्वारा छोड़ा गया फेरोमोन रसायन जिसकी गंध सूंघते हुए बाकी चीटियाँ उसके पीछे चलती जाती हैं जिससे एक लाइन बन जाती है |
जिसको बोला जाता है चीटियों का एक कतार मैं चलना |
तो Finally दोस्तों आप समझ गए होंगे की चीटियाँ लाइन मैं क्यों चलती हैं |
उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई होगी और साथ ही आपके लिए नोलेज फुल होगी |




0 टिप्पणियाँ