रोचक तथ्य
रोचक तथ्य >> 7 नंबर का क्या रहस्य है ?
दोस्तों आज हम जानेगे 7 नंबर का रहस्य आखिर इसमें क्या खास बात है | आपने कभी न कभी ये बात तो जरुर सुनी होगी |
7 समुन्द्र पार..................................
7 जन्म..............................
7 फेरे.........................................
7 वजन..........................
7 अजूबे.............................................
रेनबो मे भी 7 कलर होते हैं
7 सुर - सा रे ग म प ध नि
7 महाद्वीप - एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्टिका, नार्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका|
7 हमसक्ल..........................................
7 दिन...............................
हमारे शरीर मैं 7 चक्र होते हैं
7 प्राइम नंबर.1 और 9 के बीच मे 7 सबसे बड़ा प्राइम नंबर हैं. आपका अवचेतन मन आपके चेतन मन से 7 सेकण्ड्स पहले ही डिसिशन ले लेता है|
7 ऋषि हिन्दू ग्रंथो मे 7 ऋषियों का जिक्र किया गया है जिनको सप्तऋषि कहते हैं. बाइबिल मे भी 7 चर्चेस का जिक्र किया गया है |
और तो और इतिहास के 2 महान प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और म.स धोनी (M.S Dhoni) , इन दोनों के जर्सी नंबर भी 7 है, और धोनी सर का बर्थडे भी 7 महीने के 7 तारीख को ही होता है |
7 ही क्यों होते हैं किसी को नहीं पता, बस होते हैं. आज ऐसे फैक्ट्स आप लोग जानोगे की आपके मुँह से एक ही चीज़ निकलेगी अमेजिंग |
आखिर ये सब हम जन्म से लेकर अभी तक सुनते आ रहे है लेकिन कभी 7 के आलावा दूसरा कोई अंक नहीं सुना आखिर इस 7 नंबर के पीछे क्या रहस्य हैं......
तो आइये जानते हैं इस विडियो मैं |
7 नंबर का रहस्य क्या है ?
''दरअसल दोस्तों 7 नंबर अभी से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से ही बहुत लकी नंबर माना जाता है | इसका उल्लेख अंकशास्त्र मैं भी मिलता है | और कई सारे शुभ कार्यों मैं भी इसका उपयोग किया जाता है |
अंकशास्त्र की माने तो किसी व्यक्ति को ये अंक बार - बार दिखता है, तो ना केवल ये किस्मत है बल्कि इसको एक महत्वकांक्षी अंक भी माना जाता है | जिसे ज्यादातर लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं |और ऐसा करना हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है | यह भविष्य मैं आने वाले संकेतों की ओर इशारा करता है |
दोस्तों अंक शास्त्र का ये भी कहना है कि यदि आपको 7 अंक बार-बार दिखाई देता है तो आप जिस लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ रहे हो उसमें आपको सफलता मिल सकती है | लेकिन व्यक्ति इसको नकार कर रास्ता बदलकर खुद अपना नुक्सान करते हैं
यहाँ तक कि ये अंक ना केवल हिंदू धर्म में बल्कि इस्लाम में भी अहम माना गया है और तभी अंक 786 की शुरूआत नंबर 7 से होती है |और तो और बाइबल मैं लिखा है की ये दुनिया गॉड ने 6 दिन मैं बनाई थी | जिसके बाद उन्होंने 7वे दिन रेस्ट का जिक्र किया था तभी से इस नंबर को लकी मानते हैं | इन सभी बातों को हमारे पूर्वज भी महत्व देते आए हैं |
अब तो आप समझ गए होंगे कि सात नंबर का क्या रहस्य है |
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोअत पसंद आई होगी साथ ही आपके लिए नॉलेज फुल रही होगी |
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप gkteachinginhindi पर हमें फॉलो कर सकते हो |
0 टिप्पणियाँ