रोचक तथ्य
रोचक तथ्य >> रेल की पटरियों के आस - पास गिट्टी क्यों बिछाई जाती है ?
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे चैनल पर दोस्तों हमें बचपन से ही ट्रेन को चलते देखना और उसमें सफ़र करना बहुत अच्छा लगता है | कभी न कभी आपने रेलवे लाइन को तो देखा ही होगा | जब आप रेलवे लाइन को पार करते हो तो आपके मन मैं शायद ये ख्याल कभी ना कभी तो जरुर ही आया होगा कि रेल की जो पटरियाँ होती हैं उनके आस - पास काफी मात्रा मैं गिट्टी डली होती है | तो क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश कि उन पटरियों के इर्द - गिर्द आखिर गिट्टी क्यों डाली जाती है | दरअसल दोस्तों इसके पीछे अनेक कारण है | यदि आपको नहीं पता तो ये जानकारी आपके लिए है |
तो आइये जानते है |
रेल की पटरियों के बीच गिट्टी क्यों डाली जाती है ?
''दोस्तों आपने रेल की पटरियों के बीच लकड़ी की पट्टियों को तो देखा होगा या आजकल तो सीमेंट की पट्टियाँ भी लगाई जाती हैं | उनके आस-पास गिट्टी इसलिए डाली जाती है जिससे कि वो उन लकड़ी या सीमेंट की जो पट्टिया होती हैं उनको स्थिर रख सके | और साथ ही इस गिट्टी के इस्तेमाल से उन पटरियों मैं आपस मैं घर्षण नहीं होता | ये गिट्टी घर्षण से बचाती है |
और दोस्तों एक कारण ये भी है ''जब ट्रेन रेल लाइन पर चलती है तो ट्रेन का वजन बहुत अधिक होता है और इस वजन का संतुलन बनाने के उन रेल की पटियों के आस - पास ये काली गिट्टी बिछाई जाती है जिससे कि बरसात के समय पर उन पट्टियों के जमीन मैं धंसने का खतरा मिट जाता है |
ये गिट्टी कोई आम गिट्टी नहीं है बल्कि ये वजन मैं भारी और काफी नुकीली होती है | जो पट्टियों को मजबूती से स्थिर रखने का काम करती है | जिसको Ballast कहा जाता है |
साथ ही दोस्तों इन रेल की पटरियों के आस - पास हरी घाँस वाला चारा ना ऊगे इस कारण से भी पट्टियों के ईर्द - गिर्द गिट्टी बिछाई जाती है |
इसका एक कारण प्रदुषण भी होता है क्यूंकि दोस्तों यदि गिट्टी ना बिछाई जाए तो जैसे ही रेल पटरियों पर चलेगी तो बहुत अधिक मात्रा मैं धूल उड़ने की सम्भावना होती है और ऐसा हुआ तो रेलवे स्टेशन धूल मैं सने हुए दिखाई देंगे |
मानलो यदि रेल की पटरियों पर गिट्टी ना बिछाई जाए तो क्या होगा तो दोस्तों आपको बता दें की इस स्थिति मैं कोई बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है | क्यूंकि दोस्तों रेलगाड़ी के वजन का संतुलन बनाये रखने के लिए गिट्टी अहम् भूमिका निभाती है |
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि दुनिया मैं शायद ही कोई ऐसा रेलवे ट्रैक होगा जिस पर गिट्टी ना बिछाई जाए |
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि रेल लाइन की पटरियों के ईर्द - गिर्द काली गिट्टी क्यों बिछाई जाती है |
उम्मीद करता हूँ की आपको gkteachinginhindi पर ये पोस्ट पसंद आई होगी और साथ ही नॉलेज फुल रही होगी |
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हो |
0 टिप्पणियाँ