रोचक तथ्य
रोचक तथ्य >> रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है ?
क्या आपको पता है रविवार को सरकारी छुट्टी क्यों दी जाती है इसकी शुरुआत कब हुई थी और रविवार की छुट्टी देने के पीछे कौन सी घटना है एक सप्ताह मैं सात दिन होते हैं फिर रविवार के दिन को ही छुट्टी के लिए क्यों चुना गया | इन सारे सवालों का जबाब आज आपको मिल जायेंगे |
पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद |
रविवार के दिन ही छुट्टी क्यों दी जाती है ?
''दरअसल दोस्तों रविवार की छुट्टी के पीछे संघर्ष भरी कहानी जुड़ी है | ये तो आप सभी जानते हैं कि आजादी के पीछे हमारे शहीदों ने कितनी जंग लड़ी है | ठीक वैसे ही रविवार कि छुट्टी के पीछे भी मजदूरों को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था |
आपको बता दें कि जब भारत मैं ब्रिटिश शासन का राज हुआ करता था तब हमारे मजदूरों को सप्ताह के सातों दिन काम करना पड़ता था | उस समय मजदूरों के नेता श्री नारायण मेघाजी लोखंडे हुआ करते थे | जो मजदूरों के नेतृत्वकर्ता थे |
उस समय मजदूरों के नेता श्री नारायण मेघाजी लोखंडे ने ब्रिटिश शासन के समक्ष सप्ताह के सात दिनों मैं से मजदूरों को एक दिन छुट्टी देने का प्रस्ताव रखा जिससे की मजदूर एक दिन का समय अपने परिवार के साथ बिता सकें और साथ ही अपने जरुरी काम को भी निपटा सकें |
उसी समय रविवार को अंग्रेज चर्च जाते थे और साथ ही हिन्दू देवता खंडोबा का भी दिन रविवार को माना जाता है | और इसी के चलते श्री नारायण मेघाजी लोखंडे ने मजदूरों के लिए अंग्रेज सरकार से रविवार की छुट्टी के लिए प्रार्थना की लेकिन अंग्रेज सरकार ने उनके इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था |
परन्तु लोखंडे जी ने हार नहीं मानी और लगभग 7 वर्ष तक संघर्ष जारी रहा अंत मैं 10 जून 1843 को ब्रिटिश सरकार ने आखिरकार रविवार को छुट्टी का दिन घोषित कर ही दिया और उसी समय से आज तक रविवार की छुट्टी मनाई जाती है |
उम्मीद करता हूँ रविवार की छुट्टी के पीछे की घटना आप लोगों को समझ मैं आई होगी |
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हो |
Follow Me - gkteachinginhindi.blogspot.com
0 टिप्पणियाँ