Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bird Suicide Point Mystery In Jatinga Valley.

                                   ऐसा गाँव जन्हा हजारो पक्षी आत्महत्या करते हैं...



दोस्तों आपने कभी भी इंसानों को खुदखुशी करते तो देखा ही होगा या ये सुना होगा आपको बता दें जन्हा एक ओर इंसान अपनी जिंदगी से तंग आकर खुदखुशी करता है वही पर पक्षी भी आत्महत्या करते हैं जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा...


इस प्रथ्वी पर एक गाँव ऐसा भी है जन्हा पक्षी सुसाइड करते हैं और इस जगह का नाम बर्ड सुसाइड पॉइंट है जंहा एक साथ हजारों पक्षियों अपने जीवन का बलिदान देते हैं इन पक्षियों के मरने का रहस्य अभी तक नहीं सुलझा वैज्ञानिक भी अभी तक इस रहस्य को नहीं जान पाए...


बल्कि इस रहस्य के चलते वहां के लोगों द्वारा कई तरह की बाते सुनने को मिलती है, जैसे कोई बुरी आत्माएं इन चिड़ियों से सुसाइड करवाती हैं या कोई नेगेटिव शक्ति इन चिड़ियों मारती है.....



दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम के डिमा हसाओ जिले का एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम जटिंगा (Jatinga) है.  यह गांव गुवाहाटी से लगभग 330 किमी दक्षिण दिशा में स्थित है |


यह गांव अपने नारंगी बागों के लिए  प्रसिद्ध हैं. इस गांव को जटिंगा घाटी या जटिंगा वैली (Jatinga Valley) के नाम से भी जाना जाता है | इस घाटी में स्थानीय पक्षियों की करीब 44 प्रजातियां रहती हैं. जिनमें टाइगर बिट्टर्न, ब्लैक बिट्टर्न, लिटिल इहरेट, पॉन्ड हेरॉन, इंडियन पिट्टा और किंगफिशर आदि शामिल हैं |


साथ ही दोस्तों इस जटिंगा गांव की जनसंख्या तीन हजार है और इस गांव में खासी-पनार जनजाति के लोग निवासरत  हैं | यह गांव बेहद ही खुबसूरत है, जो चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है |


यह गांव अपनी खूबसूरती की वजह से कम, बल्कि पक्षियों की आत्महत्या के कारण ज्यादा चर्चा में रहता है. पहली बार सन 1960 में पक्षियों की आत्महत्या का रहस्य दुनिया के सामने खुलासा हुआ था |


इस गांव को बर्ड सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है, क्योंकि कुछ लोगो के मुताबिक इस गाँव में पक्षी सुसाइड करने आते है, लेकिन पक्षी विज्ञानियों के अनुसार यह सच नहीं है, क्योंकि पक्षियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति नहीं होती है |


अब हर साल बारिश के बाद यानी सितंबर से नवंबर के महीनों में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक पक्षियों के आत्महत्या करने की घटना होती रहती है | यह घटना पूरी दुनिया के लिए हैरान करने वाली है, जो एक प्राकृतिक घटना जैसी ही लगती है | यह पूरी दुनिया के लिया एक बहुत बड़ा सवाल बन चुका है |


दोस्तों कुछ पक्षी विज्ञानियों का कहना हैं की साल 1960 के दशक में एक ब्रिटिश भारतीय एडवर्ड पिचर्ड गी ने सर्वप्रथम इस घटना का रहस्य दुनिया के सामने लाया था. वो मशहूर पक्षी वैज्ञानिक सलीम अली के साथ जटिंगा आए थे...


और साथ ही दोनों ने मिलकर इस  घटना की पड़ताल की और बताया कि दिशाभ्रम, तेज हवाएं और कोहरे के कारण पक्षियों की मौत हो जाती है. प्रवासी पक्षी उत्तर दिशा से आते हैं और शाम ढलते ही दक्षिण दिशा की ओर से आती रोशनी को देखकर उसी दिशा में जाने के लिए तेजी से उड़ान भरते हैं और पेड़ों तथा पहाड़ो से टकराकर घायल होकर मर जाते हैं |


दोस्तों जटिंगा गांव ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा है, शाम के वक्त यहां अत्यधिक अंधेरा होने लगता है | जो इसे बेहद ही डरावना बनता है | यहां कंटीले पेड़ और घने जंगल होने के वजह से रोशनी भी इस गाँव तक नहीं पहुँच पाती | और ऐसे में उड़ते समय प्रवासी पक्षी भ्रमित हो जाते हैं और पेड़ों-पहाड़ों से टकराकर मर जाते हैं |


ये तो दोस्तों कुछ मसहूर पक्षी विज्ञानियों का कहना था जो कि इस बात को एक scientific तरीके से दुनिया को बताया गया.....


अब जरा इस कहानी के दुसरे पहलु को भी देख लेते हैं जिसमें कुछ लोग यानी वंहा के स्थानीय लोग पक्षियों की मौत के पीछे बुरी और अद्रश्य शक्तियों को मानते हैं 


वहां के स्थानीय लोगो का कहना है कि, यहां प्रवासी पक्षी ही नहीं, बल्कि स्थानीय पक्षी भी मरे पड़े होते है | आखिर स्थानीय पक्षी दिशा कैसे भटक सकते हैं |


वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक मानसून के अलावा अमावस्या और कोहरे वाली रातों में पक्षियों के आत्महत्या करने के मामले अधिक देखने को मिलते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि यह भूत-प्रेतों और पैरानोर्मल घटना के चलते हो रहा है |


ये सिर्फ वंहा रहने वाले लोगों का कहना है बाकी साइंस इन सब चीजों को नहीं मानता.....अभी भी ये  रहस्य पूरी तरह से दुनिया के सामने एक मिस्ट्री ही बना है अभी भी वैज्ञानिकों के हाँथ कुछ नहीं लगा......ये राज सिर्फ एक राज बनकर रह गया दोस्तों हो सकता है आने वाले समय मैं इस राज से पर्दा उठ जाए well........


दोस्तों आपका क्या कहना है इस बर्ड सुसाइड पॉइंट के बारे मैं क्या आपको भी लगता है ये कोई paranormal activity है या फिर ये कोई प्राकतिक घटना....


मुझे कमेंट मैं जरुर बताना और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं |


हम उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आई होगी....


Follow - gkteachinginhindi.blogspot.com


                      धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेपाल के बारे मैं रोचक जानकारी ! Amazing facts about nepal in hindi.