Header Ads Widget

Responsive Advertisement

2050 की दुनिया कैसी होगी ? 2050 ki duniya kaisi hogi.....

                                        रोचक तथ्य 


रोचक तथ्य >> 2050 की दुनिया कैसी होगी ? 



क्या आपने कभी सोचा है की 2050 की दुनिया कैसी होगी शायद आपका जबाब होगा नहीं तो आइये जानते हैं की आखिर 2050 की दुनिया कैसी दिखेगी |


''2050 तक हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत बड़े बड़े इन्वेंशन कर चुके होंगे यह पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी से भरपूर हो जायगी | माना जाए तो वैज्ञानिक इस धरती का स्वरूप ही बदल देंगे क्योंकि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है,और तो और 2050 तक ऐसे ऐसे चमत्कार देखने को मिलेंगे जिसकी कल्पना शायद मनुष्य ने कभी भी ना की हो |



दुनिया के ऐसे ऐसे रहस्य सामने आयेंगे की लोगों की आँखें फटी की फटी रह जायेंगी और मानव इतना आगे निकल जायेगा की उसके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होगा | क्या आपने कभी सोचा है की आने वाले समय मैं लोगों की जगह रोबोट ले सकते हैं शायद अभी तक नहीं तो 


''आइये जानते हैं की 2050 मैं रोबोट का क्या इतहास होने वाला है ,जैसा की मैंने बताया की आने वाले समय मैं व्यक्ति की डिमांड कम हो जायेगी और रोबोट की डिमांड बढ़ जायेगी वो इसलिए की वैज्ञानिकों द्वारा ऐसे टेक्नोलॉजी से भरपूर रोबोट तैयार किये जा रहे हैं की जो एक इंसान के अंदर काम करने की  Capavility होती है वही सब रोबोट के अंदर पैदा की जा रही है ,जो की हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा का रोबोट कर देगा और ''दोस्तों यंहा तक तो ठीक था लेकिन अब सुनने को आ रहा है की 2050 मैं  रोबोट बच्चे पैदा करेंगे |



क्या हुआ सुन कर विश्वास नहीं हुआ ,और होना भी नहीं चाहिए लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों ये बात बिलकुल सच है की रोबोट बच्चे पैदा करेंगे 2050 तक |


तो आप सोच रहे होंगे की फिर इंसानों का इस धरती पे क्या काम ''तो मैं आपको बता दूँ की इंसान इस धरती पर ना कभी ख़त्म हुए और ना कभी होंगे जैसे जैसे दुनिया बढ़ेगी वैसे वैसे इंसानों की population  बढ़ेगी और इस बढ़ते पापुलेशन मैं दुनिया विनाश की और जा रही है |


वर्तमान युग का कलियुग इतना गन्दा हो चुका है की इंसानों का इंसानों पर से ही भरोसा उठ चुका

इसको सेक्सी कलियुग ही कहना उचित होगा क्यों भोग बिलाश की दुनिया मैं इंसान पूरी तरह डूब गया है | खुलेआम वेश्यावृति का नंगा नाच इस युग मैं चल रहा है | वर्तमान युग मैं यदि इन गंदे कामो की एक लिस्ट बनाई जाए तो उनको पढ़ने मैं 10 मिलियन साल का समय लग जायेगा |



तो फिर आप सोच सकते हैं की आने वाला युग यानी 2050 तक इस दुनिया का क्या क्या हाल होगा जैसे की आपने थंबनेल मैं देख ही लिया होगा 

रोबोट आने वाले समय मैं इन गंदे कामो का हिस्सा हो सकते हैं शायद |


तो दोस्तों आपका क्या कहना है इस आने वाली दुनिया के बारे मैं मुझे कमेंट करके जरुर बताना 


उम्मीद है आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई होगी एंड आपके लिए हेल्पफुल होगी |

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

नेपाल के बारे मैं रोचक जानकारी ! Amazing facts about nepal in hindi.