रोचक तथ्य
रोचक तथ्य >> सैनिकों के बाल हमेशा छोटे - छोटे ही क्यों होते हैं ?
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे सैनिकों के बाल हमेशा छोटे ही क्यों होते हैं ? जब भी आप कोई आर्मी ऑफिसर को देखते हैं तो शायद आपने एक बात जरुर नोटिस की होगी कि उनके जो बाल होते हैं वो बहुत ज्यादा छोटे होते हैं और उनकी जो हेयर कटिंग होती है काफी ज्यादा यूनिक लगती है | आखिर सैनिक बाल छोटा क्यों करवाते हैं इसके पीछे क्या राज है ?
तो आइये जानते हैं..
आर्मी सैनिकों के बाल हमेशा छोटे क्यों होते हैं ?
दोस्तों ये बात तो सभी जानते हैं कि हमारे देश की रक्षा बॉर्डर पर आर्मी सैनिक ही कर रहे हैं | और उनको अनेक भिन्न - भिन्न युद्ध की चुनोतियों का सामना करना पड़ता है | और इन युद्ध के चलते कई बार उनको अपने सिर पर हेलमेट या कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनना पड़ता है जिसकी वजह से लम्बे बाल तकलीफ का सबक बन सकते है | और साथ ही उनको गर्मी का सामना भी ना करना पड़े इसलिए वो अपने बाल हमेशा छोटा रखते हैं जिससे वो गैजेट्स से इरिटेट ना हो सके |
यह माना जाता है कि छोटे बाल जल्दी सूख जाते हैं और कई बार सैनिकों को नदी - नाले और बारिश का सामना भी करना पड़ता है यदि ऐसे मैं उनके लम्बे बाल होंगे तो वो सर्दी ,जुखाम और अनेक बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं जो उनके लिए एक खतरा साबित हो सकता है | इसलिए इन सारी समस्या से बचने के लिए सैनिक अपने बाल छोटे रखते हैं |
कई बार यह देखा जाता है कि बालों में कीड़े लग जाते हैं क्योंकि कई समय तक सैनिकों को नहाने को नहीं मिलता इसीलिए बालों को छोटा रखा जाता है ताकि वह किसी भी इंफेक्शन से बचे रहें।
अनेक बार युद्ध मैं सैनिकों का सामना दुश्मनों से होता है और बल प्रयोग भी करना पड़ता है जिसके दौरान बाल लम्बे होंगे तो यह एक सैनिकों के लिए कमजोरी साबित हो सकते हैं | क्यूंकि दुश्मन इनको भी निशाना बनाकर सैनिक को कब्जे मैं ले सकता है | इसलिए बालों को इतना छोटा रखा जाता है कि वो किसी की पकड़ मैं न आ सके |
और तो और जब सैनिक बन्दूक से निशाना लगाते हैं तो उनको फोकस की बहुत ज्यादा जरुरत होती | ऐसे मैं लम्बे बाल उनकी आँखों के सामने आकर उनके निशाना लगाने मैं बाधा बन सकते हैं | इसलिए जब भी कोई आर्मी जॉइन करता है वो हमेशा अपने बाल छोटे ही रखता है |
छोटे बालों को रखने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि इनसे एक समानता आती है। अफसर से लेकर सैनिक तक सबके एक प्रकार के बाल होने से सामान्यीकरण का भाव पैदा होता है जिससे एकता प्रबल होती है।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी साथ ही आपके लिए नॉलेज फुल रही होगी |
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं |
Follow Me - gkteachinginhindi.blogspot.com
0 टिप्पणियाँ